वो पिता होता है
वो पिता ही होता है
जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड़ भाग करता है...
उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
...... वो पिता होता हैं ।।
हर कोलेज में साथ साथ घूमता है, बच्चे के रहने के लिए होस्टल ढुँढता है... स्वतः फटे कपडे़ पहनता है और बच्चे के लिए नयी जीन्स टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता होता है ।।
खुद खटारा फोन रखता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है.
बच्चे की एक आवाज सुनने के लिए, उसके फोन में पैसा भरता
है
....... वो पिता होता है ।।
बच्चों के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समझता भी है ?" यह सुन कर
बहुत रोता है
.......वो पिता होता हैं ।।
बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता होता है ।।
पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो।
वो पिता ही होता है
जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड़ भाग करता है...
उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
...... वो पिता होता हैं ।।
हर कोलेज में साथ साथ घूमता है, बच्चे के रहने के लिए होस्टल ढुँढता है... स्वतः फटे कपडे़ पहनता है और बच्चे के लिए नयी जीन्स टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता होता है ।।
खुद खटारा फोन रखता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है.
बच्चे की एक आवाज सुनने के लिए, उसके फोन में पैसा भरता
है
....... वो पिता होता है ।।
बच्चों के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समझता भी है ?" यह सुन कर
बहुत रोता है
.......वो पिता होता हैं ।।
बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता होता है ।।
पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो।